Friday, July 19, 2024

बैल, बाल से परे

 बैल, बाल से परे 

अंजान-अज्ञान लोगों के 

मानसिक धुर्वीकरण से परे,

आम आदमी को,  

इस बैल या बाल के   

ज्ञान-विज्ञान से अवगत कराने की जरुरत है। 

जिनमें उलझाकर आमजन को 

ये राजनीती वाले अपना उल्लू-सीधा करते हैं। 

ऐसे घुमाओं-फिराओं को 

सीधा-सहज कर, उनकी भाषा में बताने की जरुरत है। 

कैसे भला? 

आप सोचो तब तक। आते हैं इस पर भी। 

    

No comments:

Post a Comment